Wednesday, December 31, 2025

              KORBA : सुशासन तिहार के तहत तुमान में आयोजित शिविर में 4042 आवेदनों का हुआ शत-प्रतिशत निराकरण

              • योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही लक्ष्य- सीईओ जिला पंचायत

              कोरबा (BCC NEWS 24): जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत तुमान में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान में तृतीय चरण का समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में कुल 4042 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3913 मांग और 129 शिकायतें थीं। सबसे खास बात यह रही कि सभी आवेदनों का मौके पर ही शत-प्रतिशत निराकरण किया गया, जिससे आमजन में शासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना प्रकट हुई।

              शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व राज्य गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुष्मिता अनंत, श्रीमती सावित्री कंवर, श्री रज्जाक अली, जनपद पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती अशोक बाई कंवर, उपाध्यक्ष  श्री मनोज कुमार झा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कोरबा) और सरपंच श्रीमती सुषमा बाई कंवर’ की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

              सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य यही है कि शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें और उसकी समस्याओं का समाधान मौके पर हो। जनपद पंचायत करतला के सीईओ श्री वैभव कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि तुमान सेक्टर की 14 ग्राम पंचायतों से आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा त्वरित रूप से निराकृत कर आमजन को जानकारी दी गई। अनेक हितग्राही हुए लाभान्वित- स्वास्थ्य विभाग द्वारा औराई, लीमडीह, पकरिया, सुपातराई, लवेद को टी.बी.मुक्त ग्राम घोषित कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। श्रम विभाग द्वारा 2 श्रमिकों को श्रम पंजीयन कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। मनरेगा के अंतर्गत 52 हितग्राहियों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। खाद्य विभाग ने 18 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए। कृषि विभाग द्वारा खाद की 1 बोरी, 2 विद्युत पंप, 3 बैटरी स्प्रेयर तथा 4 किसानों को केसीसी चेक वितरित किए गए।आदिम जाति सहकारी बैंक’ द्वारा 6 लाभार्थियों को एटीएम कार्ड वितरित किए गए शिविर के अंत में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories