Thursday, October 9, 2025

रायपुर : जशपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि : तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में सड़कों का हो रहा है विस्तार
  • मुख्यमंत्री की पहल रंग लाई लोगों को आवागमन करने में होगी आसानी
  • जशपुर लुड़ेग, तपकरा लवाकेरा मार्ग,बागबहार कोतबा मार्ग जशपुर आस्था कुसमी मार्ग के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर वासियों को स्वास्थ्य शिक्षा, पेय जल, बिजली, सड़कों का विस्तार के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं जिसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है जशपुर में नागरिकों के आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन सड़कों के निर्माण कार्य के 185 करोड़  96 लाख 95 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर  लुडेग-तपकरा-लावा केरा मार्ग एस.एच.-04 लं. 41.00 किमी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन द्वारा विषयांकित कार्य के लिये 110 करोड़ 33 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नई दिल्ली से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर आस्ता कुसमी मार्ग के कि.मी. 28.00 कि.मी. के निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 35 करोड़ 86 लाख 99 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत्ति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है। इसी प्रकार केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर बागबाहर कोतबा मार्ग लम्बाई 13.20 कि.मी. कार्य के लिये उनचालीस करोड़ छिहत्तर लाख छियानबे हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories