Thursday, July 31, 2025

KORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत मोरगा और कुदमुरा में समाधान शिविर कल

कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जा रही है। इसी कड़ी में  17 मई शनिवार को विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम मोरगा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत मोरगा, धजाक, केन्दई, खिरटी, मदनपुर, पतुरियाडांड, अरसिया, गिद्धमुड़ी और साखो हेतु  पुराना पुलिस चौकी के सामने मोरगा में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड कोरबा के ग्राम कुदमुरा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बरपाली, मदनपुर, पसरखेत, जिल्गा, चचिया कुदमुरा, तौलीपाली और कटकोना हेतु शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमिना में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा

लमना, कोथारी, पण्डरीपानी और लाफा में समाधान शिविर 19 को

सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 19 मई सोमवार को विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम लमना कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत लमना, मड़ई, बंजारी, बनिया, परला, चोटिया आमाटिकरा, घुंचापुर, रोदे, लाद और पोंड़ीखुर्द हेतु  शासकीय हाईस्कूल लमना, विकासखंड करतला के ग्राम कोथारी कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोथारी, बीरतराई, चिचोली, दमखांचा, देवलापाठ, घाठाद्वारी, जामपानी, जर्वे, महोरा, नवापारा रो., पुरैना, रोगदा और साजापानी हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल कोथारी, विकासखंड कटघोरा के ग्राम पण्डरीपानी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत पण्डरीपानी, डिंडोलभाठा, तेलसरा, छुरी खुर्द, धनरास, नवागांवकला, लोतलोता और ढपढप हेतु पटवारी कार्यालय के सामने पण्डरीपानी तथा पाली विकासखंड के ग्राम लाफा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत लाफा, जेमरा, रतखंडी, भंडारखोल, सैला, अलगीडांड, मादन और पोटापानी हेतु माध्यमिक शाला परिसर लाफा में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img