Thursday, August 21, 2025

हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल; 10 लोग घायल

हैदराबाद: चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फायर विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।

हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखें…

हादसे के समय चारमीनार इलाके में काले धुंए का गुब्बार बन गया।

हादसे के समय चारमीनार इलाके में काले धुंए का गुब्बार बन गया।

हादसे के बाद 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

हादसे के बाद 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

घटना के बाद लोग कारों में घायलों के हॉस्पिटल ले गए।

घटना के बाद लोग कारों में घायलों के हॉस्पिटल ले गए।

गुलजार हाउस के पास पुलिस और SDRF के जवान पहुंच गए हैं।

गुलजार हाउस के पास पुलिस और SDRF के जवान पहुंच गए हैं।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी मौके पर पहुंचे

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायलों को तुरंत इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री प्रभाकर का दावा-ज्यादातर लोगों की मौत हो गई

तेलंगाना के मंत्री पोनम प्रभाकर ने बताया कि आग सुबह करीब 6 बजे लगी और 6:16 बजे तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल चुकी थी।

उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की है और सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा...

                          Related Articles

                          Popular Categories