कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 20 मई मंगलवार को विकासखंड कोरबा के ग्राम अजगरबहार कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत अजगरबहार, माखूरपानी, धनगांव, कछार, तिलाईडांड, सोनगुढ़ा, सोनपुरी, चुईया, जामबहार, बेला और दोंदरो हेतु हाईस्कूल भवन अजगरबहार में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)