कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत् किशोरी बालिका योजना के प्रचार -प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रचार-प्रसार रथ को कार्यालय कलेक्टर परिसर से गतव्य के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती माया रूपेश कवंर, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र देव सिंह, परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना, कोरबा (श.) श्री बजंरग प्रसाद साण्डेय, परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना पाली श्री अन्वेश दीवान, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश ने बताया कि प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 2 माह भ्रमण कर समस्त हितग्राहियों को सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत् किशोरी बालिका योजना के संबंध में एलईडी चलचित्र व विडियो के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। जिससे लोगो में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत् किशोरी बालिका योजना के संबंध में समझ विकसित होगी।

(Bureau Chief, Korba)