Wednesday, December 31, 2025

              नॉर्थ कोरिया: वॉरशिप लॉन्चिंग के वक्त तबाह हुआ, 5,000 टन वजनी नया शिप संतुलन बिगड़ने के कारण डूब गया, किम जोंग उन बोले- इंजीनियरों को सजा मिलेगी

              प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौजूदगी में एक नया वॉर-शिप लॉन्च करते समय हादसे का शिकार हो गया। सरकारी मीडिया के मुताबिक यह 5,000 टन वजनी शिप लॉन्चिंग के समय ही संतुलन बिगड़ने के कारण डूब गया।

              इसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ।किम जोंग उन ने इस घटना को आपराधिक बताते हुए कहा कि इससे देश की इमेज को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इसके लिए वॉर-शिप को बनाने वाले इंजीनियर और डिजायनर को जिम्मेदार ठहराया।

              यह वॉर-शिप 70 से ज्यादा मिसाइलें ले जाने में सक्षम था। अगर यह कामयाब होता तो इससे नॉर्थ कोरिया की नौसैनिक ताकत में काफी इजाफा होता। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories