Sunday, July 13, 2025

बीकानेर में बोले PM मोदी- पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा, भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा; एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं

बीकानेर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर आए। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देशनोक के पलाना में हुई सभा में मोदी करीब 40 मिनट बोले। उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।

भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा।

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।

बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।

बीकानेर के नाल एयरबेस से मोदी सीधे करणी माता के मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। यहां से पलाना गांव में जनसभा करने पहुंचे।

बीकानेर के पलाना में स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। इसके बाद उनके पैर छूने के लिए झुकी। पीएम ने फौरन हाथ जोड़ लिए और महिला को प्रणाम किया।

बीकानेर के पलाना में स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। इसके बाद उनके पैर छूने के लिए झुकी। पीएम ने फौरन हाथ जोड़ लिए और महिला को प्रणाम किया।

मोदी के भाषण की 6 बड़ी बातें…

1- पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं, उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

2. 22 मिनट में आतंकी ठिकाने तबाह किए पहलगाम हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है? पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग फिर बना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में सभा हो रही है।

3. आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा, हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे।

4. मोदी की नस में खून नहीं, गर्म सिंदूर दौड़ रहा है पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

5. हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान चुकाएगा भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा, ये भारत का संकल्प है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है।

6. पाक का रहीमयार खान एयरबेस आईसीयू में मैं बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरा। पाकिस्तान ने इसे भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। वो इस एयरबेस को रत्तीभर नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है। वह ICU में पड़ा है। विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है, यह तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा।

PHOTOS में PM मोदी का राजस्थान दौरा…

बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की।

बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की।

बीकानेर के देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता।

बीकानेर के देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता।

देशनोक (बीकानेर) रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर तमाम बिंदुओं पर बात की।

देशनोक (बीकानेर) रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर तमाम बिंदुओं पर बात की।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img