Tuesday, July 1, 2025

KORBA : वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत सियान सदन में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 30 मई को

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के नेतृत्व में वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 30 मई को सियान सदन कोरबा में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा पेंशनर्स का विशेषज्ञ चिकित्सकों (मेडिसिन, नेत्र, नाक, कान, गला रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक) के द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं गुणवत्ता पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा। निःशुल्क दवाएं जायेगी तथा स्वस्थ्य जीवन शैला, व्यायाम, योग के संबंध में विशेषज्ञ सलाह दी जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर सहायक उपकरण जैसे वाकर, स्टीक, हियरिंग एड, व्हील चेयर समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित किये जायेंगे इस स्वास्थ्य शिविर में वय वंदन कार्ड, आभा आईडी भी बनाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 01 मई से 31 मई तक राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत नगरपालिक निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, तथा आयुष विभाग के सहयोग से जिले के शहरी तथा ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न तिथियों विभिन्न बिमारियों की स्क्रीनिंग हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध व्यक्तियों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कर बिमारियों या परेशानियों को चिन्हित कर उपचार तथा सहायक उपकरण प्रदान किया गया है। जांच में विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया एवं उन्हें  निःशुल्क दवाईयॉं दी गई। डॉ.केशरी ने बताया कि वृद्धावस्था जीवन की एक कठिन अवस्था होता है। सामान्य रूप से 60 वर्ष के बाद शारीरिक शक्ति कम होने लगती है। रोगग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें आंखों की रोशनी कम होना, सुनाई कम देना, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, आंख कमजोर होना, नाक, कान, गला से संबंधित परेशानी, गठिया, हृदय रोग, पार्किंसन्स, मनोभ्रम जैसी बिमारी शामिल है। इसके बचाव के लिए बुजुर्गों को योग प्राणायाम व उचित खानपान सहित नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच जरूरी होता है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img