Wednesday, July 2, 2025

KORBA : रामपुर में समाधान शिविर हुई आयोजित

  • शिविर में प्राप्त सभी 4159 आवेदनों का  शत प्रतिशत निराकरण
  • हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य शासन के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार 2025“ के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत रामपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाधान शिविर का  आयोजन किया गया। यह शिविर जन समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं को सीधे जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ हुआ, जिसमें जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे, तहसीलदार करतला श्री राहुल पाण्डेय, ग्राम रामपुर की सरपंच श्रीमती सुलोचना विजय राठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने बताया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही त्वरित निराकरण प्राथमिकता से किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन और जनता के बीच सेतु बनाना है ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह पंचायत के माध्यम से अथवा सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

शत प्रतिशत आवेदनों का हुआ निराकरण

शिविर में कुल 4159 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4115 मांग एवं 44 शिकायत आवेदन शामिल थे। जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैभव कुमार कौशिक द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों को सुशासन तिहार के सभी चरणों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रामपुर सेक्टर अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों से प्राप्त सभी आवेदनों का पूर्णतः समाधान किया गया, जिसकी जानकारी आमजन को संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई।

हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित एवं प्रमाण पत्र किए गए वितरित

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 04 हितग्राहियों को आवास की चाबियाँ सौंपी गईं। दो दिव्यांग हितग्राही खुंटाकुड़ा के नवीन और बेहरचुंवा की कमला पटेल को ट्रायसायकल, 22 हितग्राहियों को नए राशन कार्ड, 03 हितग्राही को श्रम कार्ड, एक हितग्राही को डेढ़ एचपी विद्युत पंप, एक हितग्राही को एक एचपी सबमर्शिबल पंप, दो हितग्राही को स्प्रेयर पंप, पांच हितग्राहियों को एटीएम कार्ड का वितरण किया गया। आदिवासी सेवा सहकारिता विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को क्रमशः रूपये 30 हजार, 85 हजार, 60 हजार, 20 हजार, एक लाख 20 हजार और 85 हजार का चेक प्रदान किया गया।  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित करते हुए सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


                              Hot this week

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img