मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन आज यानी शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़कर 81,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 300 अंक की तेजी है, ये 24,900 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी, जबकि 1 में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और जोमैटो के शेयर 3% चढ़े हैं। सनफार्मा 3% गिरा है। ITC, HCL टेक सहित 8 शेयरों में 1% की तेजी है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में तेजी और 2 में गिरावट है। NSE के IT इंडेक्स में 1.91%, FMCG में 1.30% और रियल्टी में 0.64% की तेजी है। फार्मा और हेल्थ केयर 1% नीचे हैं।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 300 अंक ऊपर 37,300 पर और कोरिया का कोस्पी 6 अंक ऊपर 2600 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,700 पर है। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली तेजी है, ये 3,383 के स्तर पर है।
- 22 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स फ्लैट 41,859 पर, नैस्डेक कंपोजिट 53 अंक (0.28%) चढ़कर 18,926 पर बंद हुआ। S&P 500 भी मामूली गिरावट के बाद 5,843 पर बंद हुआ।
22 मई को विदेशी निवेशकों ने 5,045 करोड़ के शेयर खरीदे
- 22 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 5,045.36 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,715 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
- मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 10,397.02 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 34,197.78 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
- अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।
बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग बुधवार (21 मई) से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए आज यानी 23 मई तक बोली लगा सकेंगे। 28 मई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

(Bureau Chief, Korba)




