Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु अंतरिम सूची जारी

              • 27 मई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 अंतर्गत कक्षा 12वीं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कुल लक्ष्य 144 एवं 336 के विरूद्व प्राप्त व सत्यापित आवेदनों की अंतरिम सूची जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 मई 2025 शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। सूची पोर्टल पर उपलब्ध है, समय अवधि के पश्चात किसी भी दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। जिलों से कोई सूचना प्राप्त न होने पर सूची में उल्लेखित  विद्यार्थियों को दिनांक 30.05.2025 को प्रोत्साहन राशि वितरण की कार्यवाही प्रत्येक छात्र को राज्य कार्यालय द्वारा की जायेगी।


                              Hot this week

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories