Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती के लिए संशोधित मैरिट सूची हुई जारी

              कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक 3357/वि-06/NRLM/HR&A-।/2025 दिनांक 17.01.2025 के अनुक्रम में, जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा के आदेश क्रमांक 6233/जि.पं./NRLM&HR/2024-25 दिनांक 28.02.2025 द्वारा जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर कुल 13 रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। निर्धारित शर्तों व मापदण्डों के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों से दिनांक 28.02.2025 से 20.03.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का पदवार परीक्षण एवं सारणीकरण उपरांत 28.04.2025 से 06.05.2025 तक दावा/आपत्ति आमंत्रित की गई थी, जिनका निस्तारण जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा कर अंतिम सूची 15.05.2025 को प्रकाशित की गई। इसके पश्चात दिनांक 20.05.2025 को वर्गवार पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी। किंतु, आवेदन क्रमांक 251 को लिपिकीय त्रुटिवश अनुसूचित जनजाति वर्ग में सम्मिलित कर लिया गया था, जबकि आवेदक द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा पुनः परीक्षण उपरांत निर्णय लिया गया है कि आवेदन क्रमांक 251 को अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित करते हुए संशोधित मेरिट सूची (क्षेत्रीय समन्वयक  अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग) प्रकाशित की जाए। यह संशोधित मेरिट सूची जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है तथा जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories