Thursday, September 18, 2025

KORBA : प्रधानमंत्री आवास योजना : आज 46 हितग्राहियों को आवासगृहों का हुआ आबंटन

  • दादर में नवनिर्मित आवासगृहों में से अब तक 649 हितग्राहियों को किया गया आवासगृहों का आबंटन, हितग्राहियों को मिले पक्के मकान

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासगृहों की आबंटन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आज 46 आवासगृहों का आबंटन पात्र हितग्राहियों को किया गया, योजना के अंतर्गत दादरखुर्द में नवनिर्मित आवासगृहों में से अब तक 649 हितग्राहियों को आवासगृह आबंटित कर उन्हें पक्के मकान आबंटित कराए जा चुके हैं। यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा दादरखुर्द के समीप 2784 आवासगृहों (फ्लेट) का निर्माण कराया गया है, जहॉं पर पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं बनाई गई हैं, उक्त आवासगृह फ्लेट के रूप में बनाए गए हैं तथा भू-तल, प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल में आवासगृह स्थित है।

उक्त आवासीय कालोनी में पूर्व में 603 आवासगृहों का आबंटन किया जा चुका था, आज पुनः नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में लाटरी पद्धति से 46 पात्र हितग्राहियों को आवासगृहों का आबंटन किया गया, इस प्रकार दादरखुर्द में अब तक कुल 649 हितग्राहियों को आवासगृह आबंटित कर उन्हें पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। आवासगृहों के आबंटन के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता व नोडल अधिकारी सुरेश बरूआ, लेखाधिकारी भवकांत नायक, सहायक अभियंता व सहायक नोडल अधिकारी विवेक रिछारिया, सीएलटीसी हर्ष छत्रवाणी व धवल शर्मा, पीएमसी सतीश शर्मा, शिव कर्ष आदि के साथ हितग्राहीगण उपस्थित थे। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    कोरबा : जिले में पोषण माह 2025 का हुआ शुभारंभ

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories