Thursday, September 18, 2025

KORBA : सियान सदन कोरबा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 729 बुजुर्ग व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग

  • किया गया निःशुल्क उपचार

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभा तथा लायंस क्लब के सहयोग से वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज सियान सदन कोरबा में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे। शिविर में वयोवृद्ध व्यक्तियों तथा पेंशनर्स का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया। निःशुल्क दवायें, व्हील चेयर, हियरिंग एड, स्टीक प्रदान किया गया तथा स्वस्थ्य जीवन शैली, व्यायाम, योग के संबंध में विशेषज्ञ सलाह दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में 729 वयोवृद्ध नागरिकों का परीक्षण किया गया। जिसमें बीपी, शुगर, नेत्र, दांत, नाक कान गला, गठिया के मरीजों की स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें बीपी के 112, शुगर के 121 नये मरीज मिले, दांत के 31, नाक कान गला के 154, नेत्र से संबंधित मरीजों में 53 लोगों को चश्मा का वितरण किया गया। 31 मोतियाबिंद के संभावित मरीज मिले जिन्हे जिला नेत्र चिकित्सा विभाग चिकित्सा महाविद्यालय में रिफर किया गया। आयुष विभाग द्वारा 108 मरीजों की जांच कर दवाईयां वितरित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 वयोवृद्ध नागरिकों को व्हीलचेयर, स्टीक 300 तथा 100 मरीजों को हियरिंग एड प्रदान किया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories