Monday, December 29, 2025

              KORBA : प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्व सद्भावना भवन टी.पी. नगर  में विश्व तम्बाकू निषेद दिवस मनाया गया साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान का भी उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, अक्षय हॉस्पिटल से डॉ. के.सी देबनाथ, बी. के रुक्मणि दीदी एवं बी. के. बिंदु दीदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया।

              मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर अभियान का शुरुआत की

              इस अवसर पर बी. के. लीना दीदी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की पुरे देश में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, आजकल सारी युवा पीढ़ी इस नशे की आदत के वश है, नशा एक ऐसी आदत है जो जबरदस्त रस्सी की तरह है जिसे हम खुद बांदते है और उसमे खुद ही फस जाते है और साथ ही उनहोने ने बताया की यहाँ आने वाले कई भाई एवं बहनों का अनुभव की यहाँ आकर मैडिटेशन करने से बहुतो के नशे की आदत खत्म हुयी है।  डॉ. के.सी. देबनाथ ने कहा की प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा तम्बाकू निषेद दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की हर वर्ष युवायो के लिए नए-नए प्रकार के नशीले पधार्थों का उत्पादन किया जा रहा है और हम सब का यह कर्तव्य है।राजकिशोर प्रसाद ने कहा की नशा मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है और हम सब का कर्तव्य है की जो भी हमारे भाई एवं बहने इस नशे के आदत के वश है उसे सही रास्ता दिखाए  इस अवसर पर बी.के.बिन्दु  ने कहा की यह जरुरी नही की लोग बीडी, सिगरेट, तम्बाकू का ही नशा करे लेकिन आजकल सबसे बड़ा नशा लोग कर रहे है वो है मोबाइल का, देखा जाए तो आजकल हर एक व्यक्ति अपने दिनचर्या का 5-6 घंटा सिर्फ मोबाइल के उपयोग में ही लगा देता है और यही कारण है आजकल सभी डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी बीमारियों के वश मेँ है।

              बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा की सभी नशो में है नुकसान बस एक ही ऐसा नशा है जिसमे अपना भी फैयदा और दुसरो का भी फैयदा और वो है नारायणी नशा, स्वर्ग में जाने का नशा और लक्ष्मी नारायण जैसा बनने का नशा अगर हम यह नशा चढ़ा ले तो हमे देखकर दुसरो को भी यह नशा चढ़ जियेगा। साथ ही सभी नशा मुख्त भारत बनाने का प्रतिज्ञा लिया और बच्चो द्वारा अनेक नाटक भी प्रस्तुत किये गये | कार्यक्रम का सफल संचालन शेखर राम ने किया और कार्यक्रम मेँ बड़ी संख्या भाई बहनों की उपस्थिति रही 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              Related Articles

                              Popular Categories