Thursday, September 18, 2025

अपने बच्चों के भविष्य के लिए छोटी रकम से बड़ा फंड बनाए, मंथली ₹834 के निवेश से बन सकते हैं ₹11 करोड़, बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए NPS वात्सल्य स्कीम में इन्वेस्ट करें; जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली: अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए छोटी रकम से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो सरकार की NPS वात्सल्य स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस स्कीम में अगर बच्चे के नाम पर हर साल सिर्फ ₹10,000 जमा करते हैं, तो रिटायरमेंट तक उसे 11 करोड़ रुपए तक का फंड मिल सकता है।

इस स्कीम में जमा किया गया पैसा गवर्नमेंट सिक्योरिटी, डेट और शेयर बाजार में निवेश किया जाता है। यहां जानिए स्कीम के फायदे, निवेश का तरीका और रिटर्न का गणित…

NPS वात्सल्य स्कीम क्या है?

यह सरकारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की नई स्कीम है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। स्कीम में माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर निवेश कर सकते हैं।

इसमें सालाना कम से कम ₹1,000 जमा करना जरूरी है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। बच्चे की उम्र 18 साल होते ही यह खाता रेगुलर NPS पेंशन खाते में बदल जाएगा।

स्कीम में पेरेंट्स अपने हिसाब से बच्चों के लिए निवेश के विकल्प चुन सकता है। वे खुद तय करें कि कितना पैसा इक्विटी, डेट या सरकारी बॉन्ड में लगे।

कैसे बन सकता है 11 करोड़ का फंड?

अगर आप बच्चे के नाम पर हर साल ₹10,000 (यानी महीने के सिर्फ ₹834) जमा करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र (60 साल) तक रेगुलर NPS में निवेश जारी रखने पर आप इतना फंड जुटा सकते हैं….

स्कीम में निवेश करने के तीन विकल्प मिलते हैं

  • एग्रेसिव- इसमें आपका पैसा 75% इक्विटी में निवेश किया जाता है। इसलिए इसमें जोखिम और रिटर्न दोनों ज्यादा होते हैं।
  • मॉडरेट- इसमें आपका पैसा 50% इक्विटी में निवेश किया जाता है। इसलिए इसमें जोखिम और रिटर्न मध्यम होते हैं।
  • कंजर्वेटिव- इसमें आपका पैसा 25% इक्विटी में निवेश किया जाता है। इसलिए इसमें जोखिम और रिटर्न कम होते हैं।
  • इसके अलावा आप एक्टिव चॉइस का विकल्प चुन कर अपने हिसाब से इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

NPS वात्सल्य स्कीम में निवेश के लिए योग्यता

  • इस स्कीम में कोई भी भारतीय जिसके बच्चे की उम्र 18 साल से कम हो, वह निवेश कर सकता है। इसके लिए बच्चे के पास पैन और आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • सालाना ₹1,000 का न्यूनतम निवेश करना होगा। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 18 साल के बाद खाता NPS Tier-1 में बदल जाएगा, KYC अपडेट करना होगा।
  • जरूरत पड़ने पर 3 साल बाद पढ़ाई, बीमारी या विकलांगता के लिए 25% तक अधिकतम 3 बार पैसा निकाल सकते हैं।

18 साल की उम्र पर निकासी

  • अगर फंड ₹2.5 लाख से ज्यादा है, तो 80% से एन्युटी (पेंशन) खरीदनी होगी, 20% एकमुश्त निकाल सकते हैं।
  • अगर फंड ₹2.5 लाख या कम है, तो पूरा पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं। बच्चे को कुछ होने पर पूरा पैसा अभिभावक को मिलेगा।

कैसे खोलें NPS वात्सल्य अकाउंट?

बैंकों में जाकर NPS वात्सल्य अकाउंट खुलवाया जा सकता है। घर बैठे ऑनलाइन https://nps.kfintech.com/ या अन्य eNPS प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोला जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    KORBA : जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर

                                    कलेक्टर ने ली पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठकसमूह...

                                    रायपुर : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

                                    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories