Wednesday, July 30, 2025

रायपुर : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान : 15 से 30 जून तक जागरूकता एवं संतृप्ति शिविरों का आयोजन

  • अभियान में 17 केन्द्रीय मंत्रालयों की 25 गतिविधियां शामिल

रायपुर: भारत सरकार के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कांकेर जिले के सात विकासखंडों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गुकोंदल, कांकेर, कोयलीबेड़ा और नरहरपुर के चिन्हांकित 552 गांवों में अभियान की जानकारी देने जागरूकता एवं लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का आयोजन आगामी 15 जून से 30 जून तक किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदायों को तात्कालिक गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) तथा महिला एवं बाल कल्याण (पीएम एमवीवाई, आईसीडीएस लाभ, टीकाकरण) का भी लाभ पहुंचाया जाएगा। 

भारत सरकार के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को दृष्टिगत रखते हुए जनजातीय क्षेत्रों और जनजातीय समुदायों का व्यापक विकास करना है। समन्वित दृष्टिकोण और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से योजना का उद्देश्य समग्र, टिकाऊ और समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए आदिवासी समुदायों को सेचुरेशन मोड में सशक्त बनाना है। आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 614.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 614.7...

                              रायपुर : सड़कों में पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना

                              भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तत्काल प्रभावशीलहादसों...

                              रायपुर : राज्यपाल के रूप में रमेन डेका के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हुए

                              राज्यपाल ने सभी जिलों का किया दौरारायपुर: राज्यपाल श्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img