Thursday, September 18, 2025

कोरबा: जिला जेल के मेन गेट पर फन फैलाए बैठा था 7 फीट लंबा नाग, पहरेदार ने देखा तो मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

कोरबा: जिला जेल के मुख्य द्वार पर एक 7 फीट लंबा नाग फन फैलाकर बैठा मिला। 12 जून की रात पहरेदार की नजर पड़ते ही जेल परिसर में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।

सारथी ने अपने सहयोगी राजू बर्मन को मौके पर भेजा। इस दौरान जेलकर्मियों को सांप पर नजर रखने को कहा गया। रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक नाग को पकड़ लिया।

जिला जेल जंगल से सटा होने के कारण यहां सांपों का आना-जाना लगा रहता है। इससे पहले भी कई बार सांप दिखाई दे चुके हैं। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सांपों के रेस्क्यू के लिए कॉल आ रहे हैं।

जेल के सामने फन फैलाए बैठा था नाग

जेल के सामने फन फैलाए बैठा था नाग

सांपो से सावधान रहने की अपील

सारथी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पिटपीटी, फोदकु, डोडिया और धमना जैसे विषहीन सांप खाद्य श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये चूहों की आबादी नियंत्रित करते हैं।

हालांकि, नाग, अहिराज और करैत जैसे जहरीले सांपों से दूर रहें। इन्हें पकड़ने या भगाने का प्रयास न करें। अजगर जैसे कुंडली मारकर दम घोंटने वाले सांपों से भी सावधान रहने की सलाह दी।



                                    Hot this week

                                    कोरबा : जिले में पोषण माह 2025 का हुआ शुभारंभ

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories