Tuesday, December 30, 2025

              Sports Desk: साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC टूर्नामेंट जीता, पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

              लंदन: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीत ली है। टीम ने शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।

              साउथ अफ्रीका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना है। इतना ही नहीं, टीम ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

              लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच के चौथे दिन लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली।

              काइल वेरियन ने 84वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ सिंगल लिया और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। वे 4 रन बनाकर डेविड बेडिंघम (21 रन) के साथ नॉटआउट रहे। ऐडन मार्करम प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

              ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 218 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए। यहां कंगारू टीम को 74 रन की बढ़त मिली थी।

              टेस्ट चैंपियंस के 3 फोटो

              मिचेल स्टार्क की बॉल पर विनिंग रन बनाने के बाद जीत सेलिब्रेट करते काइल वेरियन।

              मिचेल स्टार्क की बॉल पर विनिंग रन बनाने के बाद जीत सेलिब्रेट करते काइल वेरियन।

              ट्रॉफी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी।

              ट्रॉफी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी।

              टेस्ट की गदा के साथ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और उनकी बेटी।

              टेस्ट की गदा के साथ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और उनकी बेटी।

              साउथ अफ्रीका की जीत के 3 फैक्टर्स

              1. अफ्रीकी बैटर्स पर मौसम कैसे मेहरबान हुआ

              मैच के शुरुआती दो दिनों में लंदन के आसमान पर बादल छाए हुए थे और हवाएं भी चल रही थीं। ऐसे में गेंद ज्यादा स्विंग कर रही थी। तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह से धूप खिल गई। इससे स्विंग कम हुई और बल्लेबाजी आसान होती चली गई। आखिरी दिन भी धूप रही। ऐसे में अफ्रीकी बैटर्स ने तय टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।

              2. स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप, टेम्बा बावुमा को जीवनदान

              साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा को जीवनदान मिला। स्टार्क की बैक ऑफ लेंथ बॉल पर स्टीव स्मिथ से बावुमा (2 रन के स्कोर पर) का कैच ड्रॉप हुआ। तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 76 रन था और टीम ने 70 रन पर दूसरा विकेट गंवाया था। अगर स्मिथ यह कैच पकड़ लेते तो अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं मिलता।

              3. पिच का बिहेवियर बदला, गेंदबाजों को मदद नहीं मिली

              मैच के तीसरे और चौथे दिन पिच का बिहेवियर बदला। शुरुआती दो दिनों तक पिच पर घास का असर दिख रहा था। लेकिन आखिरी दो दोनों में पिच पूरी तरह से फ्लैट हो गई थी। इस पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली। इसने साउथ अफ्रीका के रन चेज को आसान बनाया।

              कप्तानों की बात

              टेम्बा बावुमा बोले- देश के लिए स्पेशल मोमेंट

              पिछले 2 दिन स्पेशल रहे, कुछ देर के लिए तो लग रहा था कि हम होम ग्राउंड पर ही खेल रहे हैं। हमारे देश के लिए यह स्पेशल मोमेंट है। कई मौकों पर किस्मत और मौसम हमारे साथ नहीं था, लेकिन इस बार हमें सूरज का साथ मिला।

              पैट कमिंस ने कहा- वे जीत के हकदार

              हमने कुछ चीजें सही नहीं कीं। पहली पारी में अच्छी बढ़त के बावजूद हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। टॉप-7 बैटिंग में हमें सुधार की जरूरत है। साउथ अफ्रीका ने बताया कि वे क्यों फाइनल तक पहुंचे हैं। वे इस जीत के हकदार हैं।

              अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के नाम पढ़िए…

              प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

              एक्स्ट्रा- टोनी डी जॉर्जी, डेन पैटरसन, सेनुरन मुथुसामी और कॉर्बिन बॉश।


                              Hot this week

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : नगरी अंचल में हरित क्रांति की नींवः फुटहामुड़ा नहर से 22 गांवों को मिलेगी स्थायी सिंचाई

                              रायपुर: धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा...

                              रायपुर : धान उपार्जन केंद्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था से किसानों को राहत

                              किसान राजेंद्र प्रसाद ने धान खरीदी प्रक्रिया की सराहना...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              Related Articles

                              Popular Categories