Thursday, September 18, 2025

KORBA: एसईसीएल हेलीपैड हनुमान मंदिर में निकला 5 फीट लंबा नाग सांप, मेन गेट पर फन फैलाए बैठा था, पुजारी ने देखा तो मची अफरा-तफरी; स्नेक कैचर्स ने किया रेस्क्यू

KORBA: कोरबा के एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में एक नाग सांप निकला। 13 जून की रात मंदिर के मेन गेट पर 5 फीट लंबा जहरीला नाग फन फैलाए बैठा था। पुजारी की नजर पड़ते ही मंदिर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

घटना रात करीब 9 बजे की है। पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नाग को देखा। तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी गई। स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी ने मौके पर पहुंचकर सांप का सफल रेस्क्यू किया।

पुजारी के मुताबिक, मंदिर के आसपास नर्सरी होने के कारण अक्सर नाग सांप दिखाई देते हैं। कई बार ये मुख्य सड़क पार करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि, अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

डिब्बे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

डिब्बे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

सांप दिखने पर घबराएं नहीं, स्नेक कैचर्स को बुलाए

स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि नाग को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। मौसम में बदलाव के कारण शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर्स के काम की सराहना की। विशेषज्ञों का कहना है कि सांप दिखने पर घबराएं नहीं। उसे मारने की बजाय स्नेक कैचर्स को सूचना देना ही सुरक्षित विकल्प है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories