Saturday, August 2, 2025

कोरबा: नवापारा पंचायत के सचिव की कार्यशैली से ग्रामीण परेशान, कहा- रोजाना शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं अधिकतर समय सोते रहते हैं

कोरबा: जिले की पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में नवापारा पंचायत के सचिव की कार्यशैली से ग्रामीण परेशान हैं। सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े रोजाना शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं। वे अधिकतर समय वहीं सोते रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे सचिव से किसी काम या दस्तावेज की जानकारी मांगते हैं, तो वे गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे पहले भी सचिव का नशे की हालत में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे दफ्तर के टेबल पर पैर रखकर नशे में पड़े है।

ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

नोटिस देकर मामले को दबाने का आरोप

यह समस्या सिर्फ नवापारा तक सीमित नहीं है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की अन्य पंचायतों में भी कई सचिव लापरवाह रवैये के लिए जाने जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर मामले को दबा देता है।

सचिवों की कमी के कारण कार्रवाई नहीं

प्रशासन का कहना है कि सचिवों की कमी के कारण कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाते। एक सचिव को दो से तीन पंचायतों का कार्यभार दिया गया है। किसी सचिव को बर्खास्त करने से पंचायती कामकाज प्रभावित हो सकता है।

नशे में पंचायत सचिव घंटों सोते रहा।

नशे में पंचायत सचिव घंटों सोते रहा।

राशि में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि जब सचिव अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे और पंचायत की राशि में गड़बड़ी हो रही है, तो ऐसे सचिव के होने-न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

उल्टा, इनकी मौजूदगी से पंचायत की राशि में अनियमितता की संभावना बढ़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लापरवाह सचिवों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 624.1...

                              रायपुर : पानी की जांचकर खोली आंखे, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण

                              ग्रामीणों में जल सुरक्षा के प्रति जागरूकता की मिसाल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img