Friday, August 22, 2025

कोरबा: शिक्षक ने नशे में भाजपा कार्यकर्ताओं को गालियां दीं, मामला जब तूल पकड़ा, हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा– पीए खाये में हो जाथे, मौला माफ कर देवा

KORBA: कोरबा में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक ने नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं को गालियां दीं। मामला जब तूल पकड़ा, तो उन्हें पार्षद कार्यालय बुलाया गया, जहां उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी।

यह मामला कोरबा के सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 62 का है। इस वार्ड के शासकीय माध्यमिक शाला में भानु प्रताप यादव शिक्षक के पद पोस्टेड है। शिक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गालियां देते नजर आ रहा।

जब इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दी गई तो उन्होंने शिक्षक को अपने कार्यालय में बुलाया।

शिक्षक ने गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी

शिक्षक ने गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी

पकड़े जाने पर हाथ जोड़ कर मांगी माफी

वहां शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि नशे में उनसे गलती हो गई। उन्होंने कहा, “पीए खाये में हो जाथे, मैं हाथ जोड़ के माफी मांगत हो, मौला माफ कर देवा।”

शिक्षक के माफी मांगने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पार्षद और मौजूद कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के इस व्यवहार के लिए नाराजगी जताते हुए उन्हें समझाया। यह पहला मौका नहीं है जब शिक्षक भानु प्रताप ने ऐसा व्यवहार किया है। पहले भी वे इस तरह की हरकतें कर चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                          Hot this week

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          Related Articles

                          Popular Categories