Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: फार्महाउस के कुएं में गिरा 6 फीट लंबा नाग, पानी निकालते समय मालिक ने देखा, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

कोरबा: जिले के दादर क्षेत्र में एक फार्महाउस के कुएं से 6 फीट लंबे नाग को सफलतापूर्वक बचाया गया। फार्महाउस के मालिक गौतम पटेल कुएं से पानी निकाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुएं में सांप को देखा।

गौतम ने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी। सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा उपकरणों के साथ बचाव अभियान शुरू किया। बाल्टी की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बाल्टी की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बाल्टी की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। अधिकतर सांप विषहीन होते हैं। लोगों को सांपों की पहचान न होने के कारण वे घबरा जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विषहीन सांप के काटने पर लोग जड़ी-बूटी या झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं। यह अंधविश्वास जहरीले सांप के मामले में जानलेवा साबित हो सकता है।

कोरबा जिले में सांपों की संख्या अधिक है। शहर के बड़े कारखानों से लेकर सरकारी कार्यालयों में सांपों के घुसने की घटनाएं आम हैं। अधिकतर सांप रात में चूहों की तलाश में इमारतों में प्रवेश कर जाते हैं। इससे कई बार लोग सर्प दंश के शिकार हो जाते हैं।



                                    Hot this week

                                    KORBA : पूर्व माध्यमिक शाला पठियापाली में नई शिक्षिका के आने से बदली शिक्षा की तस्वीर

                                    युक्तियुक्तकरण से गांवों के स्कूलों में मिल रही गुणवत्तापूर्ण...

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories