Wednesday, August 6, 2025

इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा- खामेनेई मॉडर्न हिटलर, उनके जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं, ईरान ने अस्पताल पर मिसाइलें दागीं, 176 घायल

तेहरान/तेल अवीव: इजराइल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को मॉडर्न हिटलर कहा है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। उनके जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है। उन्होंने हमेशा अपने एजेंटों के जरिए इजराइल को खत्म करना चाहा है।

ईरान ने आज सुबह इजराइल के चार शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन पर 30 मिसाइलें दागीं। इनमें 7 मिसाइलों को इजराइली डिफेंस सिस्टम रोकने में नाकामयाब रहा। इसमें 176 लोग घायल हुए हैं। 6 लोगों की हालत गंभीर है।

बीर्शेबा में एक अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर पर मिसाइल गिरी। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान जानबूझकर इजराइली नागरिकों और अस्पतालों को निशाना बना रहा है। हम तेहरान में बैठे अत्याचारियों से इसकी पूरी कीमत वसूलेंगे।

ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है। अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हुए हैं।

इजराइल ने भी ईरान में अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया। हमले के बाद हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। हमले से कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना (IDF) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी।

अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है।

ईरान की अराक हैवी वाटर न्यूक्लियर फैसिलिटी। तस्वीर साल 2011 की है।

ईरान की अराक हैवी वाटर न्यूक्लियर फैसिलिटी। तस्वीर साल 2011 की है।

इजराइल पर ईरान के हमले की 5 फुटेज…

ईरान ने इजराइल में बीर्शेबा शहर पर मिसाइलें दागीं। इसमें से एक सोरोका हॉस्पिटल पर गिरी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

ईरान ने इजराइल में बीर्शेबा शहर पर मिसाइलें दागीं। इसमें से एक सोरोका हॉस्पिटल पर गिरी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

सोरोका अस्पताल इजराइल के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक है। यह नेगेव इलाके के लोगों का इलाज करता है।

सोरोका अस्पताल इजराइल के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक है। यह नेगेव इलाके के लोगों का इलाज करता है।

इजराइल के बीर्शेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर में गुरुवार को ईरानी मिसाइल हमले के बाद धुआं उठता हुआ।

इजराइल के बीर्शेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर में गुरुवार को ईरानी मिसाइल हमले के बाद धुआं उठता हुआ।

ईरान के हमले के बाद सोरोका अस्पताल में लगी आग को बुझाती रेस्क्यू टीम।

ईरान के हमले के बाद सोरोका अस्पताल में लगी आग को बुझाती रेस्क्यू टीम।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास होलोन शहर में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में एक इमारत तबाह हो गई।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास होलोन शहर में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में एक इमारत तबाह हो गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : 03 जेसीबी एवं 01 हाईवा वाहन जब्त

                              रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मामलारायपुर: जांजगीर-चांपा...

                              रायपुर : राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव का भव्य समापन

                              बाल प्रतिभाओं ने दिखाई सृजनात्मकता एवं आत्मविश्वास की चमकरायपुर:...

                              रायपुर : किरण कंडरा बनीं ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

                              बांसकला से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी  रायपुर: धमतरी जिले की...

                              रायपुर : दुग्ध सहकारी समिति धनगॉव (च.) को मिला पंजीयन प्रमाण पत्र

                              आसपास के गॉवों के किसान बेच सकेंगे दुग्ध, समय...

                              रायपुर : लोगों के दिलों में बस जाए ऐसा काम करें – स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

                              जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में ₹14.46 करोड़ के विकास कार्यों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img