Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: दिव्यांग युवक ने चलती ट्रक के नीचे आकर दी जान, गाड़ी के 12 चक्के ऊपर से गुजरे, सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत; निजी कंपनी में सुपरवाइजर था

कोरबा: जिले में एक दिव्यांग युवक ने चलती ट्रक के नीचे आकर जान दे दी। इसका CCTV भी सामने आया है। जिसमें बालको स्थित ए के सिन्हा कंपनी में कार्यरत कन्हैया देवांगन (35) जानबूझकर पहिए के नीचे लेट गया। गाड़ी के करीब 12 चक्के युवक के ऊपर से गुजर गए।

मामला बालको थाना क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद वह थोड़ी देर तक वहीं पर तड़प रहा था, वहां से बाइक और साइकिल भी गुजरी।

बताया जा रहा है 18 जून की सुबह साढ़े 5 बजे वह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। करीब 6:15 बजे परिजनों को उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक कन्हैया की मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद तड़प रहा था कन्हैया

हादसे के बाद तड़प रहा था कन्हैया

CCTV से पता चला कि खुद कूदा है

शुरुआत में परिवार को लगा कि यह एक सड़क हादसा है। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तब असली सच्चाई सामने आई। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कन्हैया ने जानबूझकर चलते वाहन के पहिए के नीचे छलांग लगाई।

कुछ देर तक वह साइड में था, ट्रक को आता देख निकला।

कुछ देर तक वह साइड में था, ट्रक को आता देख निकला।

रोज वॉक पर जाता था कन्हैया

मृतक बालकों को परसा भाटा बस्ती का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक, वह कंपनी में हेल्पर सुपरवाइजर है। रोज मॉर्निंग वॉक करने जाता था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच जारी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कन्हैया एक दिव्यांग युवक था और अविवाहित था। वह पिछले कई सालों से निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अयोध्या धाम के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

                                    राज्य में 33 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुुके...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories