Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedवन विभाग ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जारी किया सूचना...वन्य...

वन विभाग ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जारी किया सूचना…वन्य प्राणी दिखाई देने पर वन विभाग को टोल फ्री नंबर 1800-233-2664 पर दें सूचना…



कोरबा (BCC NEWS 24)/कोरबा जिला वन क्षेत्र आच्छादित है एवं यहां पर विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी पाए जाते हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए अपील एवं टोल फ्री नंबर जारी किया है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य प्राणी दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी वन विभाग या पुलिस विभाग को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-2664, 07759-227127, कोरबा वनमण्डल के सर्प मित्र श्री जितेन्द्र सारथी मोबाइल नंबर 88175-34455 एवं परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा मोबाइल नंबर 75870-12305 जारी किया गया है। वन्य प्राणी दिखाई देने पर उपरोक्त नंबरो पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। वन्य प्राणी को अपने कब्जे में लेने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा ने बताया कि कोरबा जिले में विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी, पक्षी एवं स्तनधारी प्राणी बहुतायत संख्या में शहर के किनारे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इन वन्य प्राणियों को आम नागरिकों द्वारा उत्सुकता वश देखने एवं पालने के लिए अनाधिकृत रूप से अपने कब्जे में लेना या बिना अनुमति के पालना या किसी प्रकार का छेड़छाड़ करना भारतीय वन अधिनियम 1972 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। इसके तहत तीन वर्ष से लेकर सात वर्ष की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular