Sunday, August 10, 2025

एनटीपीसी कोरबा में 24×7 ओवरहॉलिंग सेफ्टी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी कोरबा में आज सुरक्षा और परिचालन दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अत्याधुनिक 24×7 ओवरहॉलिंग सेफ्टी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। इस नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (कोरबा) द्वारा श्री विभास घटक, महाप्रबंधक (ओएंडएम) की उपस्थिति में किया गया।

यह नियंत्रण कक्ष सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और पब्लिक एड्रेस (PA) सिस्टम से सुसज्जित है, जो ओवरहॉलिंग अवधि के दौरान संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों की 24 घंटे निगरानी की सुविधा प्रदान करता है। इस पहल का उद्देश्य जोखिमों की त्वरित पहचान, संचार में तेजी, और बेहतर समन्वय स्थापित करना है जिससे ओवरहॉलिंग के दौरान पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर श्री राजीव खन्ना ने एनटीपीसी कोरबा द्वारा सर्वोत्तम सुरक्षा उपायों को अपनाने और तकनीकी उन्नयन के माध्यम से कार्यस्थल की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने संचालन एवं अनुरक्षण विभाग की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नई व्यवस्था को संयंत्र की सुरक्षा संरचना को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। यह पहल एनटीपीसी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें संगठन उच्चतम सुरक्षा मानकों, टिकाऊ संचालन और उत्कृष्टता के साथ कार्य करता है। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img