Thursday, August 21, 2025

कोरबा: लेमरू में किसान के खेत में 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

कोरबा: जिले के लेमरू क्षेत्र में एक किसान के खेत में 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला। किसान सीताराम खेत में काम कर रहा था। उन्होंने एक गड्ढे में हलचल देखी। पास जाकर देखा तो विशालकाय सांप था। स्थानीय लोग इसे पहाड़ चित्ती के नाम से जानते हैं।

सूचना मिलते ही कोरबा वनमंडल के अधिकारी मयंक अग्रवाल और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची। स्नेक एक्सपर्ट जितेंद्र सारथी ने सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

खेत में मिला सांप

ग्रामीण चंद्रशेखर कंवर ने बताया कि खेत में पानी के तेज बहाव से एक हिस्सा टूट गया था। इसे ठीक करने के दौरान सांप दिखा। स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी के अनुसार जिले में अब तक 26 बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया जा चुका है। लेमरू में यह पहला मामला है।

वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं

वन विभाग ने मौके पर पंचनामा बनाया। ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं। तुरंत वन विभाग को सूचित करें। वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा कि किंग कोबरा जैसी संकटग्रस्त प्रजातियों का संरक्षण पर्यावरण के लिए जरूरी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा...

                          Related Articles

                          Popular Categories