Friday, August 22, 2025

ई सत्य फणि कुमार ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II) के रूप में कार्यभार संभाला

नवा रायपुर (BCC NEWS 24): श्री ई सत्य फणि कुमार ने 23 जून 2025 को एनटीपीसी नवा रायपुर के पश्चिमी क्षेत्र-II के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले, श्री फणि कुमार एनटीपीसी विंध्याचल, मध्य प्रदेश के कार्यकारी निदेशक थे। उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ETE) की पढ़ाई की। श्री फणि कुमार ने 1989 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए। उनके श्रेय के लिए, उन्होंने IGNOU से मानव संसाधन प्रबंधन में MBA किया। श्री फणि कुमार के पास सी एंड आई रखरखाव, प्रचालन, और प्रचालन और रखरखाव के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने लगभग 36 वर्षों के करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और एनटीपीसी रामागुंडम, तेलंगाना; एनटीपीसी लारा, छत्तीसगढ़ और एनटीपीसी विंध्याचल, मध्य प्रदेश में काम किया। अपने शानदार करियर में, श्री फणि कुमार ने भारत के सबसे बड़े ताप विद्युत संयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल का भी नेतृत्व किया, जिसकी क्षमता 4760 मेगावाट है। उनके समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र-II उनके कुशल मार्गदर्शन और प्रभावी नेतृत्व के तहत आने वाले दिनों में बहुत लाभान्वित होगा। 



                          Hot this week

                          रायपुर : विद्युत सखियां करेंगी स्पॉट बिलिंग

                          महिलाओं को मिलेगी रोजगार का अवसररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं...

                          Related Articles

                          Popular Categories