Thursday, August 21, 2025

अमेरिका में सड़क हादसे में हरियाणा के दो दोस्तों की जिंदा जलकर मौत, अपनी जगुआर कार से घूमने निकले थे, तेज रफ्तार कार पहले बेकाबू होकर पलटी फिर सामने से आ रहीं ट्रक से जा टकराई

कैथल/करनाल: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी जगुआर कार से घूमने जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।

ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

भारतीय समय के अनुसार हादसा सोमवार की रात हुआ। इस घटना के बारे में परिजनों को अब पता चला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार जलती हुई दिख रही है।

दोनों मृतकों में से एक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। युवक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं। दोनों अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे।

अमेरिका में हुए हादसे में कार में लगी आग, जिसमें हरियाणा के दो युवक जिंदा जल गए।

अमेरिका में हुए हादसे में कार में लगी आग, जिसमें हरियाणा के दो युवक जिंदा जल गए।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए हादसा कैसे हुआ…

  • स्टडी वीजा पर कनाडा गया युवक, फिर अमेरिका पहुंचा: जानकारी के मुताबिक कैथल के पुंडरी क्षेत्र के गांव सिरसल का अरुण जांगड़ा उर्फ रोमी (24) 2 साल पहले टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था। हालांकि बाद में वह कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गया। जहां वह ट्रक चलाने लगा। वहां उसकी दोस्ती करनाल के कोयर गांव के रहने वाले विशाल (22) से हुई। विशाल की एक बहन भी है।
  • कार से घूमने निकले थे दोनों युवक: युवक के परिजनों के मुताबिक सोमवार रात को दोनों कार से घूमने निकले थे। उनकी कार की स्पीड तेज थी। इस वजह से रास्ते में उनकी कार बेकाबू हो गई। वह सड़क पर ही पलट गई और पलटियां खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। दोनों युवक अंदर ही फंस गए।
  • पुलिस-फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक मौत हुई: कार में आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड भी आ गई। उन्होंने तुरंत कार में लगी आग बुझाई और दोनों युवकों का अंदर से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पहचान होने पर दोनों युवकों के परिवारों को जानकारी दी गई।
अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ विशाल (काले चश्मे में)

अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ विशाल (काले चश्मे में)

यहां जानिए दोनों युवकों के बारे में….

एक एकड़ जमीन बेचकर कनाडा गया था रोमी

रोमी गरीब परिवार से था। उसके पिता चिनाई का काम करते हैं। परिवार में मां और एक छोटा भाई भी है। रोमी अभी अविवाहित था। परिवार के मुताबिक, रोमी ने कनाडा जाने के लिए एक एकड़ जमीन बेची थी। इसके बाद वह टूरिस्ट वीजा पर कनाडा चला गया। वहां कुछ दिन काम किया। थोड़ा सा पैसा इकट्‌ठा होने के बाद उसने कनाडा में ही रहने वाले अपने जानकार लोगों से कुछ और उधार लिया, जिसके बाद वह अमेरिका चला गया। रोमी अमेरिका में ट्रक चलाता था, जिससे होने वाली कमाई से पैसे घर भेजता था।

एक किला जमीन बेच डंकी रास्ते से अमेरिका गया विशाल

कोयर गांव निवासी सुमित ने बताया कि उसके चाचा का लड़का विशाल 2022 में डंकी रास्ते अमेरिका गया था। पिता कर्म सिंह पहले खेती का काम करते थे, लेकिन अब काफी समय से बीमार चल रहे है। इस कारण चार किले जमीन को ठेके पर दिया हुआ था। विशाल को अमेरिका भेजने के लिए चाचा ने एक किला जमीन बेची थी। इसके अलावा करीब 14 से 15 लाख रुपए रिश्तेदारों से कर्ज उठाया था।

रोमी के घर पर उसके पिता को सांत्वना देते परिवार के लोग।

रोमी के घर पर उसके पिता को सांत्वना देते परिवार के लोग।

विशाल के बहन और मामा विदेश में रहते है

विशाल जब छोटा था तो उसकी मां का निधन हो गया था। पिता और बड़ी बहन ने ही उसे पाला। उसकी बहन की शादी करनाल में हुई है, जो अब अपने पति के साथ पुर्तगाल में रहती है। विशाल के मामा के पास भी यूके की सिटीजनशिप है। परिवार के मुताबिक, विशाल भी ट्रक ही चलाता था।

एक साथ रहते थे दोनों, काम से घर लौट रहे थे

सुमित ने बताया कि विशाल और उसका दोस्त रोमी ट्रक छोड़कर अपनी जगुआर कार से फ्रिजनों में घर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार विशाल और रोमी जिंदा जल गए। रोमी के पिता के मुताबिक, परिवार ने यह सोचकर उसे विदेश भेजा था कि यहां खेती-बाड़ी के सहारे केवल गुजर बसर हो सकती है, वहां जाकर बेटा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा, लेकिन हुआ इसके विपरीत। परिवार को नहीं पता था कि हादसे से उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।



                          Hot this week

                          KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा...

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          Related Articles

                          Popular Categories