Wednesday, December 3, 2025

              दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, पैसेंजर ने गलत तरीके से टच किया, थाने में शिकायत दर्ज

              जयपुर: दुबई से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर (एयर होस्टेस ) के साथ पैसेंजर ने छेड़खानी की। उसने एयर होस्टेस को गलत तरीके से टच किया। आरोप है कि पैसेंजर पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था। उसे रोका गया तो हंगामा करने लगा।

              पूरी यात्रा के दौरान कई बार उसने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद क्रू मेंबर ने CISF जवानों को बुलाया। CISF ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की शिकायत दी गई है।

              क्रू मेंबर ने बड़ी मुश्किल से ग्लास लिया

              शुक्रवार की रात 12:45 पर फ्लाइट IX-196 दुबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। रात 2:40 बजे फ्लाइट जयपुर पहुंची थी। आरोप है कि 15-B सीट पर पैसेंजर (युवक) शराब पी रहा था। उससे एयर होस्टेस ने पूछा- यह क्या कर रहे हैं? युवक ने जवाब दिया- संतरे का जूस पी रहा हूं।

              एयर होस्टेस ने कहा कि यह जूस नहीं शराब है। इसे युवक ने ‘दुबई ड्यूटी फ्री’ (शॉप) से खरीदा था। स्टाफ ने फ्लाइट में शराब पीने से मना किया। पैसेंजर से ग्लास देने के लिए कहा। वह बहस करने लगा। एयर होस्टेस ने अन्य क्रू मेंबर की मदद से ग्लास ले लिया। इसके बाद पैसेंजर ने नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया।

              एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि एयर होस्टेस से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

              एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि एयर होस्टेस से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

              पूरी उड़ान के दौरान परेशान किया

              रिपोर्ट के अनुसार, थोड़ी देर बाद नशे में पैसेंजर शराब का ग्लास मांगने के लिए केबिन की ओर आ गया। आरोप है कि युवक ने एयर होस्टेस के करीब आने की कोशिश की। स्टाफ ने ग्लास देने से साफ मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद वह अपनी सीट के पास पहुंच गया।

              उड़ान के दौरान जब एयर होस्टेस पैसेंजर की सीट के नजदीक पहुंची, तब उसकी पीठ पैसेंजर की तरफ थी। पैसेंजर ने गलत तरीके से टच किया। वह पूरी उड़ान के दौरान परेशान करता रहा। लैंडिंग के बाद भी उसने अपनी गलती नहीं मानी।

              जयपुर एयरपोर्ट थाने में पैसेंजर के खिलाफ शिकायत दी गई।

              जयपुर एयरपोर्ट थाने में पैसेंजर के खिलाफ शिकायत दी गई।

              शिकायत की सूचना पर माफी मांगने लगा

              पीड़ित स्टाफ ने बताया कि जब आरोपी पैसेंजर को लगा कि अब ये लोग शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं, तब माफी मांगने लगा। फ्लाइट के जयपुर पहुंचने के बाद उसने अपना बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया। बोर्डिंग पास को अपने पासपोर्ट में रख लिया और हमें परेशान करने लगा।

              इस दौरान CISF के जवानों को बुलाकर युवक को काबू किया गया। एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में दिनेश नाम के पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की है। इसकी शिकायत विमान कंपनी ने थाने में दी है। मामले की जांच की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : दिव्यांगजनों के लिए संवेदनशील बने समाज – डेका

                              विश्व दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपालकोपलवाणी...

                              Related Articles

                              Popular Categories