Wednesday, December 3, 2025

              कोरबा: श्वेता हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित, गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, परिजनों का आरोप- लापरवाही के कारण गई जान

              कोरबा: जिले में श्वेता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत के बाद ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। अंजली सिंह (26 साल) को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और 2 जून को उनकी मौत हो गई थी।

              परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मनीआरो कुजुर और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के कारण अंजली की मौत हुई। मृतक के पति रणजीत राजपूत ने बताया कि उन्होंने बार-बार अपनी पत्नी के इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

              कलेक्टर के आदेश पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है। टीम 7 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। स्वास्थ्य विभाग ने श्वेता हॉस्पिटल का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

              इंसाफ के लिए सड़क पर बैठे ग्रामीण

              इंसाफ के लिए सड़क पर बैठे ग्रामीण

              न्यू कोरबा हॉस्पिटल पर भी कार्रवाई की मांग

              ग्रामीणों ने डॉक्टर के निलंबन, अस्पताल का स्थायी रूप से बंद करने और निष्पक्ष पोस्टमार्टम की मांग की है। साथ ही न्यू कोरबा हॉस्पिटल पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

              ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जिले भर में जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।

              परिजनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

              परिजनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हुए नियद नेल्ला नार के ग्राम

                              ग्रामीण जनजीवन में आया सकारात्मक बदलावरायपुर: अक्षय ऊर्जा विकास...

                              रायपुर : धान की खरीद में पारदर्शिता और बढ़ी सुविधा – भागीरथी साहू

                              रायपुर: तकनीक.आधारित सुशासन का सीधा लाभ किसानों को मिल...

                              रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने दिया नई दिशा का संदेश

                              स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिलारायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories