Thursday, August 21, 2025

कोरबा: घर के कमरे में घुसा अजगर, कूलर के ऊपर आराम से बैठा था सांप, रेस्क्यू टीम ने मोबाइल टॉर्च की मदद से निकाला बाहर; थैले में भरकर जंगल में छोड़ा

कोरबा: जिले के भूलसीडीह गांव में एक घर के कमरे में अजगर घुस गया। सांप कूलर के ऊपर बैठा हुआ था। घरवालों ने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना दी। घटना 28 जून की है।

टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी रात 10 बजे मौके पर पहुंचे। गांव में बिजली नहीं होने के कारण मोबाइल फोन की टॉर्च की मदद से रेस्क्यू किया गया। टीम ने पहले घरवालों को कमरे से बाहर निकाला। फिर सावधानी से अजगर को पकड़कर थैले में रखा और जंगल में छोड़ दिया।

कूलर ऊपर बैठा था सांप

कूलर ऊपर बैठा था सांप

बारिश के बढ़ा जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा

घरवालों ने बताया कि गांव में बिजली की गंभीर समस्या है। घंटों तक बिजली नहीं रहती है। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं देते। बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ जाता है।

विशेष सावधानी बरतने की सलाह

जितेंद्र सारथी ने लोगों को सलाह दी कि बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें। घरों में पर्याप्त रोशनी और साफ-सफाई रखें। कबाड़ या बेकार सामान घर में न रखें। सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाएं। सांप दिखे तो उसकी फोटो जरूर खींच लें।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories