
कोरबा (BCC NEWS 24): केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे आज कोरबा दौरे पर पहुंचे। दीपका स्थित प्रगति हाउस में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर मंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने दीपका स्थित एसईसीएल (SECL) द्वारा संचालित कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने खदान के उत्पादन, परिचालन और भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत एसईसीएल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

मंत्री श्री दुबे दीपका क्षेत्र में आयोजित उत्कृष्ट कर्मियों के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मवीरों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत, सरगुजा संभाग प्रभारी श्री ज्योति नंद दुबे, भाजपा प्रदेश सदस्य श्री लक्की नंदा, एमआईसी सदस्य श्री अजय कुमार चंद्रा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


केंद्रीय मंत्री का यह दौरा न केवल कोरबा के औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रहा, बल्कि ऊर्जा नगरी कोरबा में जनप्रतिनिधियों व कर्मवीरों के सम्मान के माध्यम से जनभागीदारी का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

(Bureau Chief, Korba)