Thursday, July 3, 2025

कोरबा: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, हसदेव डैम का जलस्तर बढ़ा, ढोढ़ीपारा भैंस खटाल बस्ती में मकान ढहा; अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

कोरबा: जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ढोढ़ीपारा भैंस खटाल बस्ती में बारिश से एक घर की छत ढह गई। 1 जुलाई की रात उतरा कुमार के घर में परिवार सो रहा था तभी अचानक लेंटर का बरामदा और बाथरूम धराशयी हो गया।

जिले के अलग-अलग इलाकों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। इधर हसदेव नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। कोरबा समेत 16 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घर की छत ढहने से कई सामान को नुकसान पहुंचा।

घर की छत ढहने से कई सामान को नुकसान पहुंचा।

घटना में कोई हताहत नहीं

वहीं, छत ढहने से हादसे में बाइक, वाशिंग मशीन, पानी टैंक समेत कई सामान दब गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि तीन साल पहले बना यह निर्माण अचानक धंस गया। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को सूचित कर पीड़ित परिवार के लिए राहत राशि की मांग की है।

लगातार बारिश से बढ़ा हसदेव डैम में जल स्तर

लगातार बारिश से बढ़ा हसदेव डैम में जल स्तर

हसदेव डैम का जल स्तर बढ़ा

लगातार बारिश के कारण राताखार स्थित हसदेव डैम में जल स्तर बढ़ गया है। इस दृश्य को देखने लोग पहुंच रहे हैं। बारिश ने लोगों के दैनिक जीवन को भी प्रभावित किया है। मंगलवार सुबह कार्यालय जाने वालों और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


                              Hot this week

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

                              पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img