Friday, July 4, 2025

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर डायरिया प्रभावित ग्रामों में संचालनालय के अधिकारियों ने किया दौरा

रायपुर (BCC NEWS 24): स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर बुधवार को बलौदाबाजार जिले के विकासखंड कसडोल तथा पलारी के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य संचालनालय से आईडीएसपी के उप संचालक डॉ खेमराज सोनवानी  तथा सलाहकार श्वेता शर्मा ने भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लिया। 

बलौदाबाजार जिले के विकासखंड कसडोल तथा पलारी के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य संचालनालय

राज्य कार्यालय से आये अधिकारियों ने पलारी में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा, इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ब सहित ग्राम बरबसपुर में लगे डायरिया स्वास्थ्य शिविर सहित बल्दा कछार का भी निरीक्षण किया। पलारी में इस समय केवल चार मरीज ही भर्ती हैं शेष ठीक होकर जा चुके हैं। उपचार बाद भर्ती चार मरीज पूरी तरह से सामान्य हैं । कसडोल के ग्राम बरबसपुर में मिले कुल केस में 4 ही वर्तमान में भर्ती हैं जिसमें 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी तथा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती हैं। डायरिया के शेष अन्य केस उपचार लेकर ठीक हो चुके हैं तथा अपने घर जा चुके हैं । 

उप संचालक डॉ सोनवानी ने सभी प्रभावित ग्राम में मेडिकल स्टाफ की शिफ्ट अनुसार ड्यूटी को निरंतर करने ,गांव में क्लोरीन टेबलेट वितरित करने को भी कहा। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने डिस्चार्ज मरीजों को काउंसलर के माध्यम से टेलीफोन के ज़रिए डायरिया के सम्बंध में फीडबैक लेने तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के भी निर्देश दिए । रोकथाम हेतु त्वरित प्रतिक्रिया हेतु निगरानी बढ़ाने को भी कहा गया।  ग्राम बरबसपुर में इंडेक्स मरीज (पहला केस) के घर का भ्रमण कर जानकारी भी ली गई । ग्राम में अन्य मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया के लिए भी एहतियातन फीवर सर्वे करने को कहा गया । 

भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर के. के. टेम्भूरने, आईडीएसपी के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिजीत बैनर्जी सहित अन्य  अधिकारी   उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : क्रांति नायक को मिली 4 लाख रूपए सहायता अनुदान राशि

                              मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया की पहलरायपुर: मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय...

                              रायपुर : बीजापुर जिले के तुमनार अस्पताल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

                              आयुष्मान आरोग्य मंदिर तुमनार ने प्रमाणन में हासिल किया...

                              रायपुर : खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, उठाव जारी

                              कलेक्टर ने किया भंडारण व वितरण व्यवस्था का निरीक्षणरायपुर:...

                              रायपुर : राज्यपाल ने गोड़बहल में महिला स्व-सहायता समूहों से की आत्मीय संवाद

                              महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों की सराहनारायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img