Thursday, August 21, 2025

कोरबा: 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, अलग-अलग जगह पिकअप-बस ने बाइक सवारों को रौंदा, सड़क पर बैठे मवेशियों के चक्कर में बिगड़ा पिकअप का बैलेंस

कोरबा: जिले में 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हुई, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 1 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं दूसरी घटना दीपका थाना क्षेत्र के रैनपुर की है। यहां रविवार सुबह बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी

पहला हादसा- कटघोरा थाना क्षेत्र ​​​​​​में 2 की मौत

दरअसल, पहला हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार की रात कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई की रात ढेलवाडीह के रहने वाले 3 युवक अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर मवेशी बैठे थे, जिसके कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा। स्पीड ज्यादा होने के कारण पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर है।

हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर है।

पिकअप जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

मृतकों में अजय यादव (37 साल) और सुमित गुप्ता (26 साल) शामिल हैं। एक अन्य साथी गंभीर है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डायल 112 की टीम ने घायलों को पहले कटघोरा अस्पताल पहुंचाया। जहां सुमित की इलाज के दौरान मौत हुई। तीसरा व्यक्ति गंभीर है।

दीपका थाने के रैनपुर इलाके में बस और बाइक की टक्कर में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

दीपका थाने के रैनपुर इलाके में बस और बाइक की टक्कर में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

दूसरा हादसा- बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

वहीं दूसरी घटना दीपका थाना क्षेत्र के रैनपुर इलाके की है। तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार नरेंद्र कुमार कोराम (33) की मौके पर ही मौत हो गई। वे थाना रतनपुर के बरपाली, धवलामुड़ा का रहने वाला था। दीपका क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नरेंद्र ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था।

उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हादसे के बाद सड़क पर बाइक सवार का शव

हादसे के बाद सड़क पर बाइक सवार का शव

पहले भी हो चुके हैं हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अक्सर मवेशियों के जमावड़े लगे रहते हैं। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में लोगों के साथ-साथ मवेशियों की भी जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



                          Hot this week

                          KORBA : कलेक्टर ने किया वन अधिकार पट्टा निरस्त

                          कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री...

                          Related Articles

                          Popular Categories