Thursday, August 21, 2025

KORBA: 3 साल की मासूम सिगड़ी पर रखे उबलते पानी में गिरकर झुलसी, इलाज के दौरान मौत, परिवार सदमे में

KORBA: कोरबा के सीतामढ़ी में महज 3 साल की मासूम बच्ची की खौलते पानी में गिरकर झुलसने से मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची खेलते-खेलते रसोई में चली गई और सिगड़ी पर रखे उबलते पानी में गिर पड़ी।

मजदूर रामकृष्ण पटेल की 3 वर्षीय बेटी दिव्या की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गई।

यह घटना सीतामढ़ी इलाके की है। इस इलाके में रहने वाने रामकृष्ण पटेल मजदूरी का काम करते हैं। रामकृष्ण की दो बेटियां हैं। दिव्या उनकी छोटी बेटी थी।

परिवार वालों के मुताबिक, शनिवार को दिव्या की मां चावल पकाने के लिए सिगड़ी पर पानी रख कर किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान खेलते-खेलते दिव्या वहां पहुंची और खौलते पानी में गिर गई। इससे उसका सामने का पूरा शरीर झुलस गया।

परिवार वालों ने पहले दिव्या को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।

घटना के समय वह काम पर जाने के लिए टिफिन की तैयारी कर रहे थे।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          रायपुर : सेजेस केशकाल के प्रभारी प्राचार्य हटाया गया

                          रायपुर: कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सेजेस केशकाल...

                          Related Articles

                          Popular Categories