Thursday, July 31, 2025

रायपुर : किसानों के खुशहाली की राह बनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

  • जिले के ग्राम धुसेरा निवासी श्री मनहरण बैस को 18 किस्तों में मिली 36 हजार की राशि
  • प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

रायपुर: किसानों के जीवन में नया उजाला लेकर आई है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम धुसेरा निवासी श्री मनहरण बैस को इस योजना के लाभ मिला है। श्री बैस एक परिश्रमी किसान, जिनके कंधों पर पूरे पांच सदस्यीय परिवार की ज़िम्मेदारी है। उनके लिए हर मौसम एक नई चुनौती लेकर आता है। कभी सूखा, कभी अतिवृष्टि, कभी फसल का घाटा। ऐसे में यह योजना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही।अब तक मिल चुकी हैं 18 किस्तें, यानी कुल 36,000 रूपए की सहायता। यह रकम सीधे डीबीटी के ज़रिए उनके खाते में आती रही, जिससे उनकी खेती-किसानी को नया संबल मिला है। मनहरण कहते हैं कि कभी-कभी फसल में नुकसान हो जाता है, तब यह 2000 रुपए की किश्त बहुत बड़ा सहारा बन जाती है। इससे खाद-बीज खरीदने, खेत की जुताई करने और परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है। वे आगे कहते हैं, सरकार की इस योजना ने हमारी ज़िंदगी में थोड़ी राहत और स्थिरता दी है। पहले कभी पैसा बचता नहीं था, अब कम से कम तीन महीने में एक बार कुछ मदद मिल जाती है। श्री मनहरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हैं कि इस योजना के तहत कृषकों को समय-समय पर इसका लाभ मिला है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से सहारा दे रही है, बल्कि किसानों को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास भी दे रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : गांव-गांव लगाए जा रहे आयुर्वेद शिविर 327 मरीजों को मिला अब तक निःशुल्क उपचार

                              रायपुर: आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              रायपुर : सारंगढ़ में 1 अगस्त को ‘उद्योग बैंकर्स संवाद’

                              ‘वित्तीय सहायता, लोन, बैंकिंग’ टॉपिक पर कार्यशालाबिजनेस को साकार...

                              रायपुर : मत्स्य सहकारी समितियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला

                              ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी मत्स्य समिति के सदस्यों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img