Saturday, July 12, 2025

कोरबा: महिला की अधजली लाश के साथ अमानवीय व्यवहार, शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजा, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने नगर पालिका की गाड़ी बुलाई

कोरबा: जिले में एक महिला की अधजली लाश उसके घर के पीछे मिली। इस दौरान जांच के लिए पहुंची पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं मिली तो पुलिस ने नगर पालिका की कचरा गाड़ी बुलाई। फिर प्लास्टिक से लपेटकर शव को कचरा गाड़ी में रखवाया।

कचरा गाड़ी ही महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला बाकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद SP ने ASI पृथ्वीराज मोहंती को निलंबित कर दिया गया है।

बाकीमोंगरा नगर पालिका की कचरा गाड़ी में महिला की लाश को अस्पताल भेजा गया।

बाकीमोंगरा नगर पालिका की कचरा गाड़ी में महिला की लाश को अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को सोमवारी बाजार के पास कॉलोनी में एक महिला की अधजली लाश मिली थी। सूचना मिलने पर बाकीमोंगरा पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची।

घर में अकेली रहती थी महिला

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का नाम गीता विश्वास (65 वर्ष) है। वह एसईसीएल कॉलोनी स्थित घर में अकेली रहती थी। उसका एक बेटा है, जिसे उसके पति अहिन्दर विश्वास की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी मिली है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश की होगी, लेकिन असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा। घटना के समय महिला का बेटा घर पर नहीं था।

महिला के शव को कचरा गाड़ी में रखकर अस्पताल भेजा गया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।

महिला के शव को कचरा गाड़ी में रखकर अस्पताल भेजा गया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।

शव को कचरा गाड़ी ले जाया गया

वहीं, जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाना था, जब पुलिस के पास डेडबॉडी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं था। तब पुलिस ने बाकीमोंगरा नगर पालिका की कचरा गाड़ी को बुलाकर उसमें शव को लपेटकर अस्पताल भेजा।

घटना का वीडियो वायरल

यह देख लोग हैरान रह गए। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर पालिका के कर्मचारी महिला के शव को प्लास्टिक में लपेटकर उसे कचरा गाड़ी में रख रहे हैं।

मंगलवार को महिला की लाश घर के पीछे कॉलोनी में पड़ी हुई मिली थी।

मंगलवार को महिला की लाश घर के पीछे कॉलोनी में पड़ी हुई मिली थी।

एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने घटना में लापरवाही करने वाले ASI को सस्पेंड कर दिया है। घटना में अन्य दोषियों की पहचान के लिए जांच जारी है।


                              Hot this week

                              कोरबा : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

                              वेदांता ने अपनी कंपनी का आकार दोगुना करने के...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img