Friday, August 29, 2025

KORBA: शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन, पार्षद के नेतृत्व में महिलाओं ने खोला मोर्चा, शराबियों की हरकतों से परेशान है स्थानीय लोग; आबकारी विभाग ने दी शिफ्ट करने की गारंटी

KORBA: कोरबा के रामपुर में स्थानीय महिलाओं और नागरिकों ने शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। वार्ड पार्षद चंद्रलोक सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं ने शराबियों की हरकतों पर विरोध जताया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान से आवाजाही में परेशानी हो रही है। शराबी लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इस मार्ग से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पार्षद चंद्रलोक सिंह ने बताया कि शराब दुकान के बाहर चलने वाली चकना दुकान तुरंत हटाई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग इन चकना दुकानों से पैसा लेकर उन्हें चलने की अनुमति देता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चकना दुकान में शराब दुकान के निर्धारित समय से पहले और बाद में भी शराब बेची जाती है।

मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के ADEO राकेश कुमार सिंह राठौर ने आश्वासन दिया कि कुछ महीनों में शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पार्षद ने चेतावनी दी है कि सितंबर तक दुकान नहीं हटी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ‘छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता और आर्द्रभूमि‘ विषय पर 29 अगस्त को व्याख्यान-सभा

                                    भारतीय लोक प्रशासन संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर का आयोजनरायपुर: भारतीय...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories