कोरबा: जिले के रामपुर सिंचाई कॉलोनी में एक बंदर की 11 केवी बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई। वन विभाग और नोवा नेचर की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान दूसरा बंदर लगातार मृत बंदर के पास आकर उसे उठाने की कोशिश करता रहा।
घटना बुधवार की सुबह की है। दोनों बंदर कॉलोनी में उछल-कूद कर रहे थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार की चपेट में आ गया। तार में शॉर्ट सर्किट होने से बंदर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सिंचाई कॉलोनी की रहवासी विभा के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से ये दोनों बंदर कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे थे। कॉलोनीवासी उन्हें फल और खाने की चीजें भी देते थे।

साथी बंदर मृत बंदर को उठाने का प्रयास करता रहा
घटना के बाद एक भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। मृत बंदर का साथी बार-बार उसके पास आकर उसे उठाने का प्रयास करता रहा। वन विभाग और नोवा नेचर की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पंचनामा किया और बंदर के शव को कपड़े में लपेटा।
स्थानीय लोगों ने बंदर के माथे पर चंदन लगाया। हिंदू मान्यताओं के अनुसार बंदर को हनुमान जी का रूप माना जाता है। इसलिए पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ किया गया। फूल, नारियल और दीप जलाकर अंतिम संस्कार किया गया।




(Bureau Chief, Korba)