Friday, August 29, 2025

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हमलावर ने वीडियो भी बनाया, खालिस्तानी आतंकी ने जिम्मेदारी ली; 3 दिन पहले उद्घाटन हुआ था

ओटावा: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर बुधवार रात फायरिंग हुई। कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले, 7 जुलाई को कप्स कैफे नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की।

NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। हालांकि, अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कपिल शर्मा ने कप्स कैफे के जरिए पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है।

कपिल शर्मा ने कप्स कैफे के जरिए पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है।

कपिल शर्मा के बयान से नाराज होकर फायरिंग करवाई

गोलीबारी के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर उनके कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

NIA को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बग्गा की हत्या के मामले में हरजीत सिंह लाडी की तलाश है। विहिप नेता की अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी अभियान : 17 सितम्बर से चलेगा आदि सेवा पखवाड़ा

                                    लोगों की समस्या व शिकायत का निराकरण एवं जागरूकता...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 862.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 862.8...

                                    KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम, चयन सूची व प्रतीक्षा सूची जारी

                                    चयनित विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में 30...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories