Friday, April 19, 2024
Homeदेश-विदेशदुबई से पहुंचे एक यात्री से 31.21 लाख का सोना जब्त; यात्री...

दुबई से पहुंचे एक यात्री से 31.21 लाख का सोना जब्त; यात्री को किया गया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी…

कोच्चि (केरल) । कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एयूआई) ने दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री से सोना जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि यात्री से 31.21 लाख रुपये का सोना जब्त किया। कमिश्नर ऑफ कस्टम्स (प्रिवेंटिव) कोच्चि ने कहा कि कन्नूर एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से गो एयर की उड़ान में पहुंचे एक यात्री से 31,21,145 रुपये कीमत का 615 ग्राम सोना जब्त किया। एक बयान में कहा गया है कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

वहीं, दूसरी तरफ शारजाह से बुधवार की सुबह कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से  दो यात्रियों के पास से 2.3 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। 

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोने की कीमत 90 लाख रुपये है। हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला यात्री के अंत:वस्त्रों से  करीब 1.650 किलोग्राम सोना छुपा हुआ मिला जबकि एक अन्य यात्री के सामान से कैप्सूल के तौर पर रखा गया 650 ग्राम सोना बरामद हुआ था। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular