नई दिल्ली: मानसून की बारिश के कारण मध्य प्रदेश के 4 जिले रीवा, सतना, मैहर, शिवपुरी,खजुराहो और छतरपुर बहुत प्रभावित हैं। सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। दो लोगों को वाहन का शीशा तोड़कर बाहर निकला, एक की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश जारी है। ललितपुर में माताटीला बांध के 20, गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोले गए। वाराणसी में तेज बारिश के कारण गंगा नदी हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही है।
घाट किनारे के कई मंदिर पानी में डूबे हैं। मणिकर्णिका घाट पूरी तरह डूबा है, जिसकी वजह से अंतिम संस्कार छत पर किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे की बात करें तो बारिश-बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हुई ।
राजस्थान में के भीलवाड़ा में दो चचेरे भाई नाले में डूब गए। कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा में तेज कई नदियां उफान पर हैं। अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया।
झारखंड के सरायकेला-खरसावां और लोहरदगा जिलों में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई।
देशभर में बारिश-बाढ़ की तस्वीरें…

राजस्थान के बांसवाड़ा के घाटोल में दो घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। नेशनल हाईवे-56 पर 3 फीट तक पानी भरा।

राजस्थान के बूंदी में तेज बारिश के कारण तेज धारी पानी में बाइक वह गई।

उत्तर प्रदेश के झांसी में रपटे पर 3 से 4 फीट पानी भर गया। यहां फंसे 17 स्कूली छात्रों को लोगों ने रेस्क्यू किया।

MP के टीकमगढ़ में कई जगहों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। यहां हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो है।

मध्य प्रदेश के सतना में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और कई वाहन डूब गए।

MP के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है। यहां नदी किनारे के मकान एक मंजिल तक पानी में डूबे हैं।

हिमाचल में मंडी जिले में शनिवार को पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर भूस्खलन हुआ।

तस्वीर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की है। घाट गंगा में पूरी तरह डूब चुका है। इसके चलते छतों पर अंतिम संस्कार हो रहा है।

तस्वीर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की है। यहां अब घाट किनारे स्थित बड़े मंदिर भी डूबने के कगार पर हैं।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। 21 राज्यों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी है। MP-UP में बिजली गिरने का अलर्ट है। उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ-साथ अचानक बाढ़ आने और लैंडस्लाइड का भी अलर्ट है।

(Bureau Chief, Korba)




