- भू-धारक कार्यालयीन समय में सबंधित ग्रामो के पंचायत भवन में नक्शा, खसरा का कर सकते है अवलोकन
- ग्रामों के जारी नक्शा शीटों, खसरों पर दावा आपत्ति आमंत्रित
- व्यक्ति या संस्था 15 दिवस के भीतर दावा आपत्ति कर सकते हैं प्रस्तुत
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिला में असर्वेक्षित ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिसके तहत राजस्व निरीक्षक मंडल व तहसील अजगरबहार अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 04 ग्राम विश्रामपुर, पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम कुटूरवां, पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम अरसेना एवं राजस्व निरीक्षक मंडल पसरखेत तहसील भैंसमा अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 11 ग्राम केरवां से प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने से अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही हेतु उद्घोषणा किया जाना है। सर्वेक्षण कार्य एजेन्सी आईआईटी रुड़की द्वारा अंतिम प्रकाशन हेतु तहसील अजगबहार अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर के 03 नक्शा शीट, कुटूरवां के 02 नक्शा शीट, ग्राम अरसेना के 04 नक्शा शीट एवं ग्राम केरवां के 02 नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है। संबंधित नक्शा शीटों का भौतिक सत्यापन राजस्व सर्वेक्षण दल द्वारा कराकर नक्शा व खसरा तैयार किया गया है।
हल्का पटवारी द्वारा तैयार अभिलेख खसरा व नक्शा भू-धारकों के अवलोकन हेतु संबंधित ग्रामों के पंचायत भवन में कार्यालयीन अवधि में उपलब्ध रहेगा। उक्त संबंध में हल्का पटवारी द्वारा तैयार किए गए नक्शा शीटों एवं खसरों पर दावा आपत्ति आमंत्रित है। किसी भी व्यक्ति या संस्था को तैयार किए गए नक्शा शीटों पर आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि से आगामी 15 दिवस के भीतर लिखित / मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत भवन में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)