KORBA: कोरबा में पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल की फॉल्स सीलिंग गिरने के मामले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। 17 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूरा हुआ था।
लोकार्पण के मात्र एक महीने बाद 8 जुलाई 2025 को सीलिंग गिर गई। मंडल के अपर आयुक्त की जांच रिपोर्ट में इसे गंभीर तकनीकी खामी और गुणवत्ता में कमी बताया गया है।

मामले में दो इंजीनियर निलंबित
इस मामले में असिस्टेंट इंजीनियर कांशी प्रकाश पैकरा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.के. दंदेलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मुख्यालय, संभाग-जगदलपुर निर्धारित किया गया है।
राजनीतिक दलों ने भी उठाई जांच की मांग
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने इस मामले में जांच की मांग की थी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ननकी राम कंवर ने भी संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।




(Bureau Chief, Korba)