Friday, July 18, 2025

रायपुर : सौर ऊर्जा से पानी, बिजली एवं खेती में आ रहा सकारात्मक बदलाव

  • ग्रामीण क्षेत्रों में सौर संयंत्रों से हो रहा सर्वांगीण विकास
  • सौर समाधान एप के माध्यम से मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाही

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के परिणाम स्वरूप सरगुजा जिले के सुदूर अंचल सहित समूचे राज्य में सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा जल जीवन मिशन के तहत् पीने का पानी पहुंचाने, खेतों की फसलों में सिंचाई सुविधा और रात में बिजली पहुंचाने सुदूर ईलाकों तक की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

सरगुजा जिले के डांडगांव में 13 सोलर ड्यूल पंप स्थापित कर ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा दी गई है। जिससे ग्रामीणों के घर पर ही स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। वहीं गांव में 4 सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापित कर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। क्रेडा द्वारा राज्य के मैदानी और अंदरूनी इलाकों में सोलर ड्यूल पंप, सोलर हाईमास्ट एवं सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना कर ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति की जा रही है। संयंत्रों की अकार्यशीलता की सूचना मिलने पर ‘सौर समाधान एप’ के माध्यम से तत्काल कार्यवाही कर संयंत्रों को पुनः क्रियाशील बनाया जा रहा है।

क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा द्वारा परियोजनाओं की सतत निगरानी कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। सीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्रेडा केवल संयंत्र स्थापित करने वाली संस्था न होकर सेवा की निरंतरता और जनविश्वास की संरक्षक संस्था है। अब तक सरगुजा संभाग में लगभग 8 हजार 848 सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना पूर्ण की जा चुकी है। साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4 हजार 094 से अधिक सोलर पेयजल पंप स्थापित किए गए हैं। इन योजनाओं से न सिर्फ ग्रामीणों को राहत मिल रही है, बल्कि आत्मनिर्भरता स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी सुलभ हुई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कोटपा एक्ट के तहत तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई

                              जुर्माना लगाने के साथ शिक्षण संस्थान को दी गई...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 जनता को समर्पित

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा-यह केवल दस्तावेज...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img