Tuesday, August 5, 2025

रायपुर : जीवन भर पानी के लिए संघर्ष करने वाली रेखा साहू के घर पहुंचा शुद्ध पेयजल

  • अपने बहु-बेटियों को समझाते है पानी का महत्व

रायपुर: जीवन के लगभग 50 वर्षो तक पानी को लेकर काफी संघर्ष करने वाली तथा लंबी दूरी तय कर कुएं एवं हैंडपंप से घर तक पेयजल के लिए पानी लाने वाली श्रीमती रेखा देवी साहू को अब जल जीवन मिशन के माध्यम से घर में ही शुद्ध पेयजल की सुविधा मिली है। रेखा देवी जैसे लोग ही घर तक शुद्ध पानी के पहुंचने के महत्व को समझ सकते हैं।

दो बेटे-बहू और बेटी से भरा पूरा परिवार की मुखिया मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंडरीतराई की निवासी श्रीमती रेखा देवी साहू कहती है कि जीवन में बिना पानी के रोजमर्रा का कोई भी काम संभव नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन का एक लंबा समय पानी के समस्याओं के बीच बिताया हैं, लेकिन आज जल जीवन मिशन के तहत घर में पेयजल पहुंचने से वह बहुत खुश हैं।

श्रीमती साहू घर में किराना दुकान का संचालन करती हैं, तथा जीवन यापन के लिए खेती किसानी भी हैं। लेकिन पानी के महत्व को लेकर उनका नजरिया कुछ और ही है। पेयजल समस्या दूर होने के बाद भी पानी की उपयोगिता के प्रति उनकी सोच बेहद साफ है। वह अपने बहु-बेटियों को समझाते हुए कहती है पानी अमूल्य है, इसे अधिक व्यर्थ न करें।  श्रीमती साहू जल जीवन मिशन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देती हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img